प्री-प्रायमरी और प्रायमरी ऑनलाइन कक्षाओं पर रोक

प्री-प्रायमरी और प्रायमरी ऑनलाइन कक्षाओं पर रोक
माध्यमिक कक्षाएँ 2 सत्रों में 30 से 45 मिनट की होंगी 

भोपाल : गुरूवार, जून 18, 2020, 20:29 IST

राज्य शासन ने ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन की समय अवधि निर्धारित करते हुए प्री-प्रायमरी और प्राथमिक कक्षाओं के ऑनलाइन संचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी आदेश अनुसार कक्षा 6 से 8 तक ही ऑनलाइन कक्षाएँ प्रतिदिन 2 सत्र में अधिकतम 30 से 45 मिनट प्रति सत्र ही आयोजित की जा सकेंगी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कई परिवार/छात्र-छात्राओं के पास डिजिटल डिवाइस अथवा डेटा रिचार्ज की समस्या भी परिलक्षित हो रही है। कतिपय स्रोतों द्वारा यह भी संज्ञान में लाया गया है कि कुछ निजी शालाओं द्वारा अनियंत्रित एवं लंबी अवधि की ऑनलाइन कक्षाएँ संचालित की जा रही हैं। दूरस्थ शिक्षा, विशेषकर मोबाइल/लैपटॉप/कम्प्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं से कम आयु वर्ग के बच्चों में संभावित दुष्प्रभाव तथा उनके अभिभावकों के लिये उत्पन्न हो रही कठिनाइयों के दृष्टिगत नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए विद्यार्थी की समग्र गुणवत्ता के उद्देश्य से ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन की अवधि निर्धारित की गई है।
ऑनलाइन कक्षाओं की रिकार्डिंग भी विद्यार्थियों के लिये उपलब्ध कराई जायेगी, जिससे विद्यार्थी तथा अभिभावक उसे अपनी सुविधानुसार उपयोग कर सकें। एनसीईआरटी द्वारा तैयार किये गये दिशा-निर्देश 'सेफ ऑनलाइन लर्निंग इन टाइम्स ऑफ कोविड-19'' का पालन सुनिश्चित करने के लिये भी कहा गया है।

Bhopal: Thursday, June 18, 2020, 20:29 IST The state government has imposed a complete ban on online operation of pre-primary and primary classes by setting the time period for conducting online classes. 
As per the order issued by the center, online classes from class 6 to 8 can be conducted in 2 sessions per day for a maximum of 30 to 45 minutes per session. It is noteworthy that many families / students in the state have problems with digital devices or data recharge . 
Recording of online classes will also be made available to students, so that students and parents can use it as per their convenience. 

Comments

Popular posts from this blog

SVDJ GURUKUL SCHOOL I ADMISSION FORM

Father to Son Summary Class 11 EnglisH